वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई और सुरक्षा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

शहर के मानसरोवर इलाके में स्थित द्वारका दास अपार्टमेंट में काम करने वाले सफाई और सुरक्षा कर्मियों को तीन माह का वेतन नहीं मिलने से रोष व्याप्त हो गया

0
364
Angry cleaning and security workers protested due to non-payment of salary
Angry cleaning and security workers protested due to non-payment of salary

जयपुर। शहर के मानसरोवर इलाके में स्थित द्वारका दास अपार्टमेंट में काम करने वाले सफाई और सुरक्षा कर्मियों को तीन माह का वेतन नहीं मिलने से रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने राजस्थान आवासन मंडल सेक्टर 9 के कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही वेतन भुगतान की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस संबंध में अधिकारी से भी मिले,लेकिन उन्हे किसी भी प्रकार का कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया।  

महिला सुरक्षा कर्मी तुलसी चौधरी से बताया कि वह काफी समय से राजस्थान हाउसिंग मंडल के अधीन आने वाले द्वारका दास अपार्टमेंट में सुरक्षा सिक्योरिटी का काम करती आ रही है और उनके देख-रेख में कई अन्य सफाई कमियों को वहां लगाया। जहां  उन सबका  भुगतान राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किया जा रहा था।

लेकिन पिछले तीन माह से उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते शांतिपूर्ण तरीके से यह धरना प्रदर्शन किया गया है साथ ही राजस्थान आवासन मंडल खंड के अभियंता से गुहार लगाई है कि उनके जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here