जयपुर। सदर थाना इलाके में स्थित हसनुपरा इलाके प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद युवती के परिजनों ने पूरे मौहल्ले में जमकर उत्पात मचाया। युवती के परिजनों के आवेश को देखते हुए पूरे मौहल्ले में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि हसनपुरा में आस-पड़ोस में रहने वाले युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी युगल घर छोड़कर भाग गया। इसी बात को लेकर युवती के परिजन नाराज हो गए। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे लड़की पक्ष के दर्जनभर युवक एक साथ इकट्ठा हो गए। लड़के के घर के बाहर लाठी-डंडे लेकर पहुंचकर जमकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। युवती के परिजनों और उनके समर्थकों युवक के घर पर जमकर पत्थराव किया और घर के बाहर खड़ी तीन-चार कारों के शीशे व बाइक में जमकर तोड़फोड की।
इस पत्थराव में तीन जनों को चोट आई। जिन्हे उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे थानाधिकारी बृजमोहन कविया मौके पर पहुंचे । लेकिन पुलिस को देखकर युवती के परिजन व उनके समर्थक मौके से फरार होने में काम कामयाब हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाने की अपील की ओर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी है।




















