चिंताहरण काले हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

0
240

जयपुर। मानसरोवर प्रजापति विहार स्थित चिंता हरण काले हनुमान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य में मंत्रो उच्चारण के साथ बालाजी का पंचामृत से अभिषेक गंगाजल चमेली के तेल और अन्य औषधियों युक्त जल से हनुमान जी महाराज का अभिषेक किया गया बालाजी को नवीन पोशाक धारण करवाई हनुमान जी महाराज की मोगरे के फूलों से विशेष झांकी सजाई गई । अन्नकूट और शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया महोत्सव में सीताराम राम नाम संकीर्तन और सुंदरकांड के पाठों का आयोजन हुआ हजारों की तादाद में भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here