जयपुर। श्री सिद्ध पीठ शनिधाम नवग्रह मंदिर, जनता स्टोर बापुनगर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर शनिदेव भगवान का दिव्य तैलाभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवा कर भव्य श्रृंगार किया । मंदिर प्रवक्ता नारायण घोषिल ने बताया कि प्रातः भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण कराई । मंदिर प्रांगण में शनि स्त्रोत के पाठों का आयोजन भक्तों के द्वारा किया गया ।
भगवान की महाआरती कर शनि महाराज को मिक्स गड्ढे की सब्जी मूंग मोठ कड़ी बाजरा चावल पुड़ी और कई शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया। श्रद्धालुओं ने भगवान की झांकी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की । स्थानीय भजन गायकों के द्वारा शनि महाराज का भजनों के माध्यम से गुणगान किया । सैकड़ों भक्तों ने पंगत प्रसादी में प्रसादी का लुफ्त उठाया पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाइटिंग से सजाया गया।