गोविंद देव जी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव: ठाकुर जी की सजी विशेष झांकी

0
360

जयपुर। जयपुर के आराध्यदेव ठाकुर श्री गोविंद देवजी के मंदिर में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया की उत्सव अन्नकूट के दिन ठाकुर श्रीजी का मंगला आरती पश्चात पंचामृत अभिषेक किया गया एवं ठाकुर श्रीजी को प्राचीन सुनहरी पोशाक धारण कराई गई।

अन्नकूट की झांकी में समय परिवर्तन

ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी महाराज में उत्सव अन्नकूट के उपलक्ष में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में विशेष अन्नकूट झांकी के दर्शन हुए । जिसका समय मध्यान्ह 12 बजे से 12.30 बजे तक निश्चित किया गया है। इस झांकी में ठाकुर श्रीजी को अन्नकूट की विशेष सब्जियां,चावल, 25 प्रकार का कच्चा भोग व्यंजन एवं 56 भोग के विशेष दर्शन हुए।

ठाकुर जी के भोग अर्पण करने के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। विशेष झांकी के कारण इस दिन राजभोग झांकी के दर्शन नहीं हो सके। हालाकि अन्य झांकियों का समय यथावत रहा। विशेष झांकी दौरान महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा गोवर्धन पूजा एवं गौ बछड़ा पूजा मंदिर पश्चिम द्वार पर की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here