जयपुर। सरस मार्ग, नीलकंठ कॉलोनी, क्विंस रोड अजमेर रोड स्थित श्री शुक संप्रदाय आचार्य पीठ ‘बरसाना में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया।
श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में श्री राधा सरस बिहारी सरकार को मूंग, मोठ, बाजरा, चौंला, गड़मड सब्जी, मिठाई सहित कई शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया गया।
आरती के बाद भक्तों ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्री सरस परिकर की ओर से सभी का स्वागत-सम्मान किया गया।



