जयपुर। अरावली की सुरम्य पर्वतमाला से घिरे जमवारामगढ़ के मंदिर श्री रघुनाथ जी-श्री विशनपुरा बालाजी धाम में मंदिर महंत कुंदनलाल चतुर्वेदी के सान्निध्य में 25वां अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। भगवान श्री रघुनाथ जी, रामेश्वरम् महादेवजी सहित अन्य विग्रहों के अन्नकूट का भोग लगाकर आरती की गई।
इसके बाद जयकारों के साथ भक्तों को पंगत में बैठाकर भोजन कराया गया। आसपास के गांव-ढाणियों के लोगों ने देर शाम तक पंगत प्रसादी ग्रहण की। पीयूषपाणि चतुर्वेदी, मनोज कुमार चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी, सचिन चतुर्वेदी, युवराज चतुर्वेदी एवं अन्य ने शनिवार को अन्नकूट महोत्सव की कमान संभाली।




















