वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में फरार आरोपित पर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा

0
193
Announcement of a reward of Rs 50,000 on the absconding accused in the forest guard recruitment paper leak case
Announcement of a reward of Rs 50,000 on the absconding accused in the forest guard recruitment paper leak case

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से वन रक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में वांछित फरार बदमाश पर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है। आरोपित बाड़मेर में कार्यरत आरोपी ग्रेड थर्ड टीचर वन रक्षक भर्ती मामले में फरार चल रहा है। एसओजी की ओर से वांछित को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

एडीजी (एसओजी व एटीएस) वी.के. सिंह ने बताया कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में साल-2024 में बांसवाड़ा के राजतलाब थाने में मामला दर्ज हुआ था। वन रक्षक भर्ती मामले की जांच में जबराराम जाट निवासी कालवा पचपदरा बालोतरा भी आरोपी होना पाया गया। वह बाड़मेर के गुढामलानी के रामजी का गोल कस्बा में ग्रेड थर्ड टीचर है।

जांच में सामने आने पर एसओजी ने आरोपी टीचर जबराराम की तलाश की। उसके छिपने के ठिकानों पर दबिश देने पर भी आरोपी पकड़ में नही आया। जिसके बाद एसओजी ने वांछित फरार आरोपी जबराराम जाट पर 50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here