कुमावत समाज के युवाओं को निःशुल्क कोचिंग की घोषणा

0
109
Announcement of free coaching for the youth of Kumawat community
Announcement of free coaching for the youth of Kumawat community

जयपुर। कुमावत समाज के इतिहास में रविवार का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया, जब सिरसी रोड स्थित सेमरोक गार्डन में “कुमावत युवा संवाद 2025” का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में राजस्थान भर से आए लगभग 1600 से अधिक कुमावत युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मुकेश कुमावत ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य समाज के युवाओं को “सही दिशा, सही सोच और सामूहिक प्रयास” की भावना के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल नौकरी तक सीमित नहीं रहे, बल्कि शिक्षा, राजनीति, उद्यमिता और समाजसेवा के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाए। इसी सोच को साकार करने के लिए कार्यशाला और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने समाज के संगठित होने और युवा नेतृत्व को आगे लाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में देव कुमावत घोषणा की नहीं घोषणा की जल्द ही कुमावत समाज के बच्चों को निशुल्क नीट , जेईई, यूपीएससी और आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

कार्यक्रम के मंच से कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया। मुख्य वक्ताओं में प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव ललित तूनवाल, फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, दांतारामगढ़ से विधायक प्रत्याशी गजानंद कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीनारायण कुमावत, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन कुमावत ने युवाओं को समाज की ताकत बताया।

कार्यक्रम में कहा गया कि यदि समाज का हर युवा अपनी भूमिका को समझ ले तो आने वाले वर्षों में कुमावत समाज न केवल शैक्षणिक, बल्कि राजनीतिक और आर्थिक रूप से भी अग्रणी स्थान प्राप्त कर सकता है। वक्ताओं ने कहा कि समाज की प्रगति का मार्ग शिक्षा और एकता से होकर गुजरता है। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए मजबूत नींव तैयार करनी होगी।

युवा सहयोगी टीम में सोहनलाल कुमावत, लोकेश कोथून, राजेंद्र निवाणा, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव हेमचंद कुमावत, और एनएसयूआई सचिव अजय मारवाल की सक्रिय भूमिका रही। इन सभी ने मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और युवाओं को एकजुट करने में अहम योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here