जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के तीन दिवसीय वार्षिक श्याम महाकुंभ के दूसरे दिन रविवार को श्याम पार्क परिसर भक्ति और उल्लास से सराबोर हो उठा। शाम 4:15 बजे शुभारंभ होते ही 101 थालियों में सजी भव्य आरती और श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण खाटूधाम सा बन गया।
संस्था अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा श्याम का भव्य फूल बंगला सजाया गया, जहां छप्पन भोग एवं गर्म तासीर वाले व्यंजनों की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ।
वृंदावन के कुंज बिहारी दास महाराज सहित अजहर अली, अमितनामा, सुनील शर्मा, गोपाल सेन, निशा गोविंद, दिनेश संगम, विजय गंगवानी, रश्मि ओझा, आदित्य छिपा, शुभम शर्मा, हिमांशी कंडारा व रिदेश अरोड़ा ने सुमधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। संपूर्ण रात्रि इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा होती रही।
कार्यक्रम में चिंताहरण काले हनुमान मंदिर के महंत महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज, हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज, झिलाई-निवाई के प्रकाश दास महाराज एवं खाटूधाम से पुरुषोत्तम महाराज सहित संत-महंतों का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ।




















