जयपुर। बापूनगर के मोती पार्क स्थित श्री साईं धाम के 18वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सुबह कांकड़ आरती के साथ महोत्सव के आयोजन शुरू हुए। इसके बाद साईं बाबा की चांदी की पादुकाओं का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक शुरू हुआ। बाबा की पादुकाओं का अभिषेक करने के लिए भक्तों में होड़ सी मची। बारी-बारी से भक्त बाबा की पादुकाओं का अभिषेक करते रहे।
बाबा की पादुकाओं का करीब दो घंटे तक चले अभिषेक के बाद साईं बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके बाद मध्यान्ह आरती हुई। साईं बाबा को प्रसादी का भोग लगाकर भक्तों को वितरण शुरू किया जा रहा है। प्रसादी के लिए अलग-अलग खंड़ों की व्यवस्था की गई है। इस बीच भजन संध्या काभी आयोजन किया गया।
आयोजन से जुड़ी श्वेता शर्मा ने बताया कि भक्त पंगत में बैठक कर बाबा की प्रसादी पा रहे है। प्रसादी वितरण देर रात तक चलता रहेगा। प्रसादी बनाने का काम एक दिन पहले से ही शुरू हो गया है। करीब साढ़े 5 क्वींटल सामग्री से प्रसादी तैयार हो रही है। रात तक करीब 35 हजार से अधिक भक्त प्रसादी पाएंगे।
गौरतलब है कि साईं पालकी महोत्सव में एक दिन पहले साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। हाथी,घोड़े, ऊंट और शाही लवाजमे के साथ निकली पालकी यात्रा में सभी श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाकर निकले, गाजेबाजे के साथ श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। महोत्सव में रामलला के भी दर्शन भी किए।




















