SI पेपर लीक का एक और मास्टरमाइंड सीकर से गिरफ्तार

0
400

जयपुर। एसआई पेपर लीक मामले में जोधपुर स्पेशल टीम नेएक और मास्टर माइंड अपराधी को पकड़ा है।
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का मास्टर माइंड चूरू जिले के छापर के रामपुर निवासी पौरव कालेर पुत्र ओमप्रकाश जाट लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी को प्रदेश पुलिस की कई एंजेसियां ढूंढ रही थीं। रेंज की साइक्लोनर टीम को भी लगाया गया था, जिसके प्रभारी कन्हैयालाल को गुरुवार को सीकर में पौरव के होने की पुख्ता सूचना मिलने पर वहां टीम ने पहुंच कर उसे पकड़ा. उसके उसे बाद जोधपुर लेकर आए।

शुक्रवार को उसे एसओजी की जयपुर टीम को सौंप दिया गया है। अब एसओजी पौरव से पूछताछ करेगी। तीन महीने में रेंज की साइक्लोनर, टोर्नेडो व स्ट्रांग टीम ने यह 13वीं सफलता अर्जित की है. हाल ही में एसआई पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारियों में पूछताछ के बाद एसओजी के सामने पौरव कालेर का नाम सामने आया था। जांच एजेंसी को पता चला कि उसने पांच से छह चयनित अभ्यर्थियों को पेपर दिया था। जब इस मामले में सख्ती हुई तो वह राजस्थान से बाहर भाग गया।

पिछले दो महीनों से राजस्थान, गुजरात, गोवा, दिल्ली और पंजाब राज्य में उसकी तलाश चल रही थी। रेंज की साइक्लोनर टीम ने आरोपी के तकनीकी सूचना एवं इन्टरनेट पर बैंकिंग के उपयोग के विश्लेषण के आधार पर उसे सीकर से दबोचा।

आईजी ने बताया कि शातिर अपराधी पौरव कालेर अक्टूबर 2021 के पटवार परीक्षा में ब्लूटूथ कांड में पकड़ा जा चुका है। बाहर आने के बाद फिर से इसी काम में लग गया। एसआई भर्ती परीक्षा में उसके द्वारा कुछ लोगों को पेपर दिया गया था। राजस्थान पुलिस का बर्खास्त कर्मी आरोपी का चाचा भी है। भर्ती घोटालों में संलिप्त रहा है। पौरव खुद बीकानेर में कोचिंग चलाता था। उसने 10 से 15 लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी लेकर पेपर देने की बात पुलिस को बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here