जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुआ दलित उत्थान महा अभियान के साथ अब एक और गांव जुड़ गया हैं। गायत्व्य रहे कि यह अभियान विगत 50 वर्ष से भी अधिक समय से एक ही स्थान पर बसे दलित गांव को स्थाई आवास दिलाने के प्रधानमंत्री के मुहिम को अमली जामा पहनाने के लिए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी द्वारा जयपुर जिले के बगरू विधानसभा के जय जसपुरा गांव से शुरू किया गया है।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि राजस्थान में लगभग 5000 से अधिक ऐसे गांव और ढाणियां है जो 50 वर्ष से भी अधिक समय से पट्टा नहीं मिल पाने के कारण विकास की मुख्य धारा नहीं पहुंच पाई है।
जनसंख्या के बढ़ते दबाव एवं निरंतर महंगी होती जमीनों के चलते गरीब लोग मजबूरी में आबादी की भूमि नहीं होने के कारण कंई स्थानों पर चारागाह में तो कहीं स्थान पर जंगलात की भूमि में बसा दिए गए । अब समय आ गया हैं कि इन लोगों के बारे में प्रशासनिक स्तर पर सर्वे से लेकर इन्हें स्थाई पट्टा उपलब्ध कराने के लिए उच्च स्तर पर कार्य किया जाए।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी इस दिशा में अध्यादेश लाने के लिए जन समर्थन जुटा रहा हैं ताकि जो कच्ची बस्तियां, अनियमित गांव एवं ढाणियां जहां बसी हुई हैं। वहीं पर उन्हें पट्टा दिलवाया जा सके क्योंकि अधिकतर भूमि में कोई ना कोई कानूनी विवाद मौजूद हैं । ऐसे में अध्यादेश ही एकमात्र रास्ता हैं। कच्ची बस्ती मुक्त भारत अभियान को सफल करने का भी अध्यादेश ही एकमात्र साधन बचा हुआ हैं।