एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाईः तस्करों से मुठभेड़ के बाद जब्त किया 60 लाख रुपये का डोडा चूरा

0
120
Anti Gangster Task Force action: Doda Chura worth Rs 60 lakh seized after encounter with smugglers
Anti Gangster Task Force action: Doda Chura worth Rs 60 lakh seized after encounter with smugglers

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस (एजीटीएफ) की टीम ने भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से गांव गुरलां के पास नाकाबंदी में गुरुवार-शुक्रवार की रात तस्करों से मुठभेड़ के बाद एक स्कार्पियो गाड़ी से 3 क्विंटल 92 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए रात से ही प्रयास किये जा रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एजीटीएफ एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि भीलवाड़ा जिले मेें एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। सूचना को एजीटीएफ टीम द्वारा विकसित किया गया तो जानकारी हासिल हुई तस्कर मादक पदार्थ से लोड स्कॉर्पियो लेकर थाना कारोई इलाके के गाडरमाला होते हुए गुरलां के रास्ते से जाएंगे। सूचना पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त रास्ते के घुमावदार मोड़ पर नाकाबंदी की गई। गुरुवार-शुक्रवार की रात गुजरात पासिंग स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे।

पुलिस टीम को देख स्कॉर्पियो के चालक ने अचानक गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। गाड़ी की स्पीड तेज देख पुलिस ने रोड़ पर स्टॉप स्टिक बिछा चालक को रोकने का इशारा किया। इतने में स्कार्पियो चालक ने पुलिस टीम के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और नाकाबंदी तोड़ गाड़ी भागने लगा। स्टॉप स्टिक की वजह से स्कॉर्पियो का अगला दाहिना टायर ब्रस्ट हो गया। दोनों टीमो ने जब गाड़ी की घेराबंदी करना चाहा तो स्कॉर्पियो की खलासी साइड से एक व्यक्ति नीचे उतरा।

जिसने उतरते ही फायर आर्म्स से पुलिस टीम पर फायरिंग चालू कर दी। जवाबी कार्रवाई में थाना पुलिस द्वारा साथ लाये गए पंप एक्शन गन से दो राउंड फायर किये। पुलिस को जवाबी कार्रवाई करता देख दोनों बदमाश वापस गाड़ी में बैठ गए और गाड़ी भगाने लगे। टीम ने पीछा किया तो गांव सोपुरा के पास बदमाश स्कॉर्पियो को चालू हालत में छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने रात के अंधेरे में बदमाशों की काफी तलाश की। लेकिन अंधेरा और खेतों का फायदा लेकर दोनों बदमाश फरार हो गए।

गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राइवर व खलासी की सीट के पीछे की तरफ प्लास्टिक के कुल 22 काले व सफेद कट्टे रखे हुए थे। सभी कट्टों में कुल 392 किलो 51 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। अवैध मादक पदार्थ पर डोडा चूरा व स्कार्पियो जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। फरार दोनों बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीम रात से ही लगातार प्रयास कर रही है।

इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित टीम के कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की इस कार्रवाई में विशेष भूमिका तथा एएसआई बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल रामनिवास, हेमंत शर्मा राकेश जाखड़, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, गंगाराम, देवेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल चालक दिनेश कुमार तथा कारोई थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण मय टीम का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here