एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उन्नीस साल से वांछित बीस हजार के इनामी को पकड़ा

0
142
Anti Gangster Task Force caught a person wanted for 19 years with a bounty of 20 thousand rupees
Anti Gangster Task Force caught a person wanted for 19 years with a bounty of 20 thousand rupees

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बांसवाड़ा जिले के थाना कोतवाली इलाके से एक युवती के अपहरण के मामले में उन्नीस साल से फरार चल रहे आरोपी भगवान सिंह उर्फ भगवान माली (45) निवासी सारोला (जिला झालावाड़) को कोटा के आरके पुरम थाना क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर बीस हजार का इनाम घोषित है।

अतिरिक्त पुुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को उन्नीस साल से फरार आरोपी भगवान सिंह उर्फ भगवान लाल माली के संबंध में सूचना मिली कि आरोपी अपना गांव छोड़कर कोटा के आर के पुरम थाना इलाके में काम करता है। इस सूचना पर टीम को आरके पुरम थाना क्षेत्र से आरोपी भगवान लाल माली उर्फ भगवान सिंह (45) को डिटेन किया। जिसे थाना पुलिस की निगरानी में रख बांसवाड़ा जिले की कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

पकड़ा गया आरोपी 22 वर्ष की आयु में बांसवाड़ा से एक युवती का अपहरण कर झालावाड़ ले आया था। मामला दर्ज होने के उपरांत बांसवाड़ा पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन काफी शातिर प्रवृत्ति का आरोपी अपना निवास बदल बदलकर पुलिस को छकाता रहा। आरोपी मोबाइल एवं सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए हुए था और लगातार उन्नीस साल से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था।

एडीजी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल महेश कुमार, नरेंद्र सिंह एवं महावीर सिंह की इस संपूर्ण कार्रवाई में विशेष भूमिका एवं हैड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश कुमार का तकनीकी सहयोग रहा। गिरफ्तारी में थाना आरके पुरम के एसएचओ अजीत बागडोलिया मय टीम एवं झालावाड़ के हैड कांस्टेबल सरदार सिंह का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here