एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को हथियारों समेत पकड़ा

0
382
Anti Gangster Task Force caught five miscreants of Mintu Modasia gang along with weapons.
Anti Gangster Task Force caught five miscreants of Mintu Modasia gang along with weapons.

जयपुर। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दो अवैध हथियार मय छह कारतूस के पकड़ा है। साथ ही टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) एंड एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुरेंद्र (26) व दिनेश जाट (26) निवासी बहल जिला भिवानी (हरियाणा) तथा मंदीप जाट (27), राजेश जाट (30) एवं सतपाल जाट (31) निवासी लोहारू जिला भिवानी (हरियाणा) के रहने वाले हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम को मिंटू मोडासिया गैंग के कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जयपुर से सीकर की तरफ जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर एक टीम को सीकर रवाना किया गया। टीम ने थाना रानोली पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर हरियाणा नंबर की स्कार्पियो में सवार मिंटू मोडासिया गैंग के पांच सक्रिय बदमाशों सुरेंद्र प्रजापत, दिनेश जाट, मंदीप जाट, राजेश जाट और सतपाल जाट को अवैध हथियार समेत पकड़ा। बदमाशों को गिरफ्तार कर थाना रानोली में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मिंटू मोडासिया गैंग हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रह कर वारदातों को अंजाम देता है। इस गैंग के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण व शराब तस्करी के दर्ज हैं। इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व रहा।

एएसआई बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार, सन्नी कुमार व कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका और कांस्टेबल श्रवण की तकनीकी भूमिका रही, वही हैड कांस्टेबल सोहन सिंह टीम के सदस्य रहे। सीकर पुलिस की टीम में थाना रानोली से एएसआई श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार, कांस्टेबल बीरबल व राकेश तथा थाना खाटू श्यामजी से कांस्टेबल जुगन सिंह, गिरधारी व इंद्राज शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here