एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने उत्तरप्रदेश में पकडी 1 करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब

0
215
Anti Gangster Task Force seizes illicit English liquor worth Rs 1 crore in Uttar Pradesh
Anti Gangster Task Force seizes illicit English liquor worth Rs 1 crore in Uttar Pradesh

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ की टीम ने मैनपुरी जिले के बिछवा थाना इलाके में एक ट्रक को रुकवा कर करीब एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 800 पेटियां जब्त की है। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार सप्लाई की जानी थी। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन ने बताया कि एजीटीएफ की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थ, हथियार एवं शराब के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि साल 2016 से बिहार राज्य में शराब की बिक्री व सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है। एजीटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पंजाब से अवैध तरीके से शराब बिहार तस्करी की जा रही है।

इस पर उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्वांत शर्मा के सुपरविजन एवं उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकरदयाल, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश कुमार की टीम को आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था। आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल कमल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 10 चक्का बंद बॉडी ट्रक पंजाब से शराब भरकर बिहार मे सप्लाई के लिए जा रहा है।

इस सूचना पर टीम के सदस्यों ने पंजाब से बिहार जाने वाले रास्तों की निगरानी शुरू की, जिसमे पता चला कि उक्त ट्रक राजस्थान की सीमा से बाहर ही बिहार को चला जाएगा। इस पर टीम ने तुरंत मैनपुरी उत्तरप्रदेश जिले की एसटीएफ को सूचना दी। टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने बीछवा थाना क्षेत्र में ट्रक को रुकवा लिया। जिसमे 800 कार्टन अग्रेजी शराब के मिले। अवैध अंग्रेजी शराब एवं ट्रक को जब्त एसटीएफ ने ड्राइवर मोहन को गिरफ्तार कर लिया। जब्त अग्रेजी शराब की अन्तराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here