जयपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान विद्याधर नगर जयपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए। जिसमें अनुभव चंदेल ने छुट्टन लाल को शिकस्त देते हुए 110 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
संस्थान के कुल 515 सदस्यों में से 393 सदस्यों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। मताधिकार का प्रयोग करने वाले राजस्थान के अलावा हरियाणा , दिल्ली,कर्नाटक,गुजरात सहित प्रदेशों से भी मेंबर मत देने जयपुर पहुंचे। बेंगलुरु से 22 सदस्य फ्लाइट से जयपुर पहुंच कर मतदान किया ।
9 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ 6 बजे रिजल्ट घोषित कर अनुभव चंदेल को चुनाव अधिकारी नानूराम सैनी ने निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया । परिणाम घोषित होने पर संस्थान प्रांगण विद्याधर नगर में अनुभव चंदेल को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
बधाई देने वालों में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के संगठन महामंत्री भवानी शंकर माली, जोधपुर महापौर कुंती देवड़ा, चिड़ावा नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, सुनील परिहार, मांगीलाल पवार,माली सैनी अधिकारी कर्मचारी अध्यक्ष सुरेश सैनी सहित अन्य सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों ने अनुभव चंदेल का भव्य स्वागत कर जीत की बधाई दी।