एपेक्स हॉस्पिटल को मिला हॉस्पिटल ऑफ द ईयर (नॉन मेट्रो वेस्ट) अवार्ड

0
47
Apex Hospital received the Hospital of the Year (Non-Metro West) award.
Apex Hospital received the Hospital of the Year (Non-Metro West) award.

जयपुर। जयपुर के एपेक्स हॉस्पिटल समूह को दिल्ली में आयोजित वॉइस ऑफ हेल्थ केयर नेशनल हेल्थकेयर अवार्ड 2025 में हॉस्पिटल ऑफ द ईयर (नॉन मेट्रो – वेस्ट) के प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा गया है। एपेक्स समूह की ओर से क्लस्टर हेड ऋतुराज सिंह एवं शोकत अली ने यह सम्मान प्राप्त किया। हॉस्पिटल को यह पुरस्कार नॉन मेट्रो सिटीज में हेल्थकेयर में बढते कदम के लिए दिया गया है।

गौरतलब है कि एपेक्स हॉस्पिटल अब राजस्थान से आगे निकालकर उत्तर प्रदेश में भी अपनी शाखाएं स्थापित कर रहा है। हॉस्पिटल समूह के चेयरमैन डॉ. एसबी झवर ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल समूह विश्वसनीय हेल्थकेयर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है एवं मरीज की सेवा को वे नारायण सेवा मानते हैं, यही वजह है कि समूह का इतना तेजी से विकास हो रहा है। झवर ने इस पुरस्कार को पूरे समूह के कार्मिकों के लिए उपलब्धि एवं और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा देने वाला बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here