जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने सोमवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिक, हार्डकोर अपराधी और फरार बदमाशों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 33 बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम करण शर्मा ने बताया कि भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने सोमवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिक, हार्डकोर अपराधी और फरार बदमाशों के लिए धरपकड़ अभियान चलाया।इस ऑपरेशन में 33 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिनमें विभिन्न राज्यों से आए और भट्टा बस्ती इलाके में रह रहे संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हुए और स्थानीय लोगों को राहत की सांस ली है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में की जा रही है। इस विशेष अभियान की मॉनिटरिंग एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह और एसीपी शास्त्री नगर शिवरतन गोदारा ने की।
वहीं थानाधिकारी भट्टा बस्ती उप निरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर अपराधियों पर निगरानी रखी गई। फिर दबिश देकर गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस ने पहले से संदिग्ध लोगों की गतिविधियों और दिनचर्या पर निगरानी रखी और उसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया।