एरिया डोमिनेशन अभियान: उत्पात मचाने वाले पन्द्रह संदिग्ध गिरफ्तार

0
65
Area Domination Campaign: Fifteen suspected rioters arrested
Area Domination Campaign: Fifteen suspected rioters arrested

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रात्रि में इलाके में उत्पात मचाने वाले पन्द्रह संदिग्धों को धर-दबोचा है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमृत सिंह निवासी प्रताप नगर, अनुज कुमार निवासी सवाई माधोपुर,नंदकिशोर निवासी मानसरोवर, विवेक कुशवाह निवासी मानसरोवर,राहुल निवासी मानसरोवर,शिव कुमार तोमर निवासी कालवाड़,जयकरण निवासी कालवाड़, नंदकिशोर सैनी निवासी मानसरोवर,सुनील सिंह निवासी मानसरोवर,योगेश निवासी मानसरोवर, सूर्या वर्मा निवासी मानसरोवर, अमीन निवासी हसनसपुरा, मोहन नाथ निवासी मानसरोवर योगेश कुमार शर्मा निवासी अलवर और वाहिल उल इस्लाम खान निवासी एयरपोर्ट जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिन्हे थाना इलाके में स्थित एसएफएस मानसरोवर में रात्रि में संदिग्ध घूमते हुए पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here