एरिया डोमिनेशन अभियान: चौबीस बदमाशों को पुलिस ने धरा

0
103
Area domination campaign: Police arrested twenty four miscreants
Area domination campaign: Police arrested twenty four miscreants

जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एचचएस,हार्डकोर,असामाजिक एवं वांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए चौबीस लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार अलसुबह पांच बजे तीन टीमें बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर–सैंकड) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एचएस,हार्डकोर,असामाजिक एवं वांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाये गये विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत अपराधियों को चिन्हित कर विभिन्न स्थानो पर कार्रवाई करते हुए नुर मोहम्मद,सदेक भारती , शेख शहीमुद्दीन , अफसर हुसैन , शमीम अख्तर , बेलाल हुसैन ,नजरुल , शेख शहजान अली , तोहिद अली ,रानापाल , शफीफुल , मशीउर रहमान ,मुजामिल हक ,फजिलात अली, नौशाद अली , महफुज अली ,रज्जाक अली , जुलहसन ,अब्दुल खालेक , ललित कुमार मंडल , इमरान ,मुन्ना उर्फ मुनव्वर खां और रोहित नायक को गिरफ्तार कर जेसी करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here