जयपुर। मुहाना इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर बाइक-मोबाइल व नकदी छीनकर बदमाश फरार हो गए। इस संबंध में पीडित थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने बताया कि मुहाना के मोहनपुरा निवासी अनिल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह बाइक पर अपने घर जा रहा था। इस दौरान मुहाना मंडी के गेट नंबर-1 पर बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर रुकवा कर देसी कट्टा तानकर उसकी जेब में रखे सात हजार रुपए सहित बाइक छीनकर फरार हो गए।
वहीं वहीं दूसरी वारदात मुहाना के हनुमान विहार निवासी सीताराम के साथ हुई। जो घर लौटते समय मोहनपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने उसे पकड़ा और फिर देसी कट्टे के दम पर जेब में रखे दो मोबाइल और 6 हजार 200 रुपए छीनकर ले गए। मुहाना थाने में दोनों पीड़िता ने हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया।




















