आर्मी डे : जयपुर मिलिट्री अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन

0
28
Army Day: Blood donation camp organised at Jaipur Military Hospital
Army Day: Blood donation camp organised at Jaipur Military Hospital

जयपुर। सप्त शक्ति कमान की ओर से बुधवार को आर्मी डे 2026 के उपलक्ष्य में मिलिट्री हॉस्पिटल, जयपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन डोनेट ब्लड, सैल्युट द नेशन थीम के तहत किया गया, जो सशस्त्र बलों की मानवीय सेवा एवं कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सिविल डिफेंस जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन के अनुसार इस रक्तदान शिविर का

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान ने कैंप का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रक्त मानवता की जीवन रेखा है। रक्तदान केवल स्वैच्छिक और निःस्वार्थ कार्य ही नहीं, बल्कि यह उन लोगों के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार है, जो विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे हैं।

उन्होंने सभी रक्तदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और इस पहल को मिले व्यापक समर्थन की प्रशंसा की, जो सशस्त्र बलों और नागरिक योद्धाओं की करुणा और एकजुटता की भावना को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने नागरिकों और सैन्यकर्मियों से इस पुण्य कार्य को निरंतर जारी रखने तथा सशस्त्र बलों और जनता के बीच सहयोग की कड़ी को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया।

रक्तदान अभियान ने सैन्य-नागरिक सहयोग को भी मजबूत किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद तथा एसएमएस अस्पताल, जयपुर ने इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

सैन्यकर्मी,नागरिक तथा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के एनसीसी कैडेट समेत कुल 572 दाताओं ने कैंप में हिस्सा लेते हुए गंभीर चिकित्सकीय आवश्यकताओं और आपातकालीन देखभाल में सहयोग देने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here