खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 23 खेलों में लगभग 5000 खिलाड़ी लेंगे भाग

0
140
Khelo India University Games: 744 players to compete in archery, badminton, boxing, basketball
Khelo India University Games: 744 players to compete in archery, badminton, boxing, basketball

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को खेलों के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाने की दृष्टि से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की सौगात दी और आज राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खेलों से निकले खिलाड़ी ही देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन गेम्स में 24 खेलों का आयोजन होगा, जिसमें खो-खो को डेमोंस्ट्रेशन खेल के रूप में शामिल किया गया है। इन खेलों में लगभग 5000 खिलाड़ी भाग लेंगे।

शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद डॉ. नीरज के.पवन ने बताया कि इन खेलों का आयोजन सातों संभागों में किया जा रहा है। जयपुर संभाग में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस, फुटबॉल, तीरंदाजी, निशानेबाजी, मल्लखम्भ और साइक्लिंग खेलों का आयोजन किया जायेगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी, टेनिस और साइक्लिंग, जबकि राजस्थान विश्वविद्यालय में मल्लखम्भ, पूर्णिमा विश्वविद्यालय में फुटबॉल, जगतपुरा शूटिंग रेंज में तीरंदाजी व शूटिंग की स्पद्र्धायें होंगीं।

उन्होंने बताया कि जयपुर में बैडमिंटन, तीरंदाजी व शूटिंग 24 से 28 नवंबर तक, तैराकी, फुटबॉल, हॉकी व रोड साइकिलिंग 25 से 28 नवंबर तक, ट्रैक सायक्लिंग 28 से 30 नवंबर तक, टेनिस 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक,एथलेटिक्स 1 से 4 दिसंबर तक, बास्केटबॉल 1 से 5 दिसंबर तक और मल्लखंभ का आयोजन 2 से 5 दिसंबर तक किया जावेगा।

डा. नीरज के पवन ने बताया कि अजमेर संभाग में 26 व 28 नवंबर को रग्बी का आयोजन होगा, जबकि डेमन्स्ट्रेशन खेल के रूप में खो-खो की स्पद्र्धा होंगी।

उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग में 25 से 28 नवंबर तक जूडो और 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक बीच वॉलीबॉल और 2 से 4 दिसंबर तक कैनोइंग व कयाकिंग की स्पद्र्धाएं होंगीं।जबकि बीकानेर संभाग में कबड्डी 1 से 5 दिसंबर तक और भारोत्तोलन की स्पद्र्धाएं 25 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग में 25 से 27 नवंबर तक योगासन व 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक टेबल टेनिस की स्पद्र्धा होंगीं। कोटा संभाग में 25 से 28 नवंबर तक तलवारबाजी और 1 से 4 दिसंबर तक वॉलीबॉल का आयोजन किया जायेगा। भरतपुर संभाग में बॉक्सिंग व कुश्ती के आयोजन होंगे। कुश्ती 25 से 28 नवंबर तक और बॉक्सिंग 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित होगी।

डा. नीरज के पवन ने बताया कि योगासन में 96 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें 48-48 पुरूष एवं महिला होंगी। साथ ही, मल्लखम्भ में 48-48 पुरुष एवं महिला सहित कुल 96 एथलीट भाग लेंगे। शूटिंग में 384 निशानेबाज 12 स्पद्र्धाओं में भाग लेंगे, जिसमें पुरुषों व महिलाओं में 10 मी. एयर राइफल, 10 मी. एयर राइफल (टीम स्पद्र्धा), 10 मी. एयर पिस्टल (टीम स्पद्र्धा), 50 मी. पॉइंट -3 पोजीशन,पॉइंट -22 व्यक्तिगत स्पद्र्धा, 50 मी. पॉइंट -3 पोजीशन,पॉइंट -22 टीम स्पद्र्धा, 25 मी. पिस्टल व पॉइंट 22 व्यक्तिगत स्पद्र्धा, 25 मी. पिस्टल, पोइंट 22 टीम स्पद्र्धा, शॉटगन ट्रैप, शॉटगन ट्रैप टीम इवेंट, शॉटगन स्कीट व्यक्तिगत स्पद्र्धा और शॉटगन स्कीट टीम स्पद्र्धा आयोजित होगी।

डा. नीरज के.पवन ने बताया कि रग्बी में 96-96 महिला व पुरुषों सहित 192 खिलाड़ी भाग लेंगे। तैराकी में 20 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इन इवेंट्स में पुरुषों एवं महिलाओं में 50 मी. फ्रीस्टाइल, 100 मी. फ्रीस्टाइल, 200 मी. फ्रीस्टाइल, 400 मी. फ्रीस्टाइल, 800 मी. फ्रीस्टाइल, 1500 मी. फ्रीस्टाइल, 50 मी. बैकस्ट्रोक, 100 मी. बैकस्ट्रोक, 200 मी. बैकस्ट्रोक, 50 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 200 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक, 50 मी. बटरफ्लाई, 100 मी. बटरफ्लाई, 200 मी. बटरफ्लाई, 200 मी. व्यक्तिगत मेडले, 400 मी. व्यक्तिगत मेडले, 4 गुणा 100 मी. फ्रीस्टाइल रिले, 4 गुणा 200 मी. फ्रीस्टाइल रिले, 4 गुणा 100 मी. मेडले रिले शामिल हैं। तैराकी में दोनों वर्गों में कुल 39 स्पद्र्धायें आयोजित की जाएंगी। तैराकी में कुल 456 तैराक भाग लेंगे, जिसमें 232 पुरुष व 224 महिलाएं शामिल हैं।

डा. नीरज के.पवन ने बताया कि टेबल-टेनिस में 160 पैडलर खिताब के लिए दावा पेश करेंगे, जिसमें 80-80 पुरुष व महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इसी प्रकार वॉलीबॉल में 224 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 112-112 पुरूष व महिला खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। इस खेल का आयोजन कोटा में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भारोत्तोलन की स्पद्र्धा का आयोजन बीकानेर में होगा। इसमें 160 खिलाड़ी खेलेंगे, जिसमें 80-80 खिलाड़ी महिला व पुरुष हैं। इस खेल में 8 इवेंट शामिल हैं, जिसमें पुरुषों में 55 किग्रा, 61 किग्रा, 67 किग्रा, 73 किग्रा, 81 किग्रा, 89 किग्रा, 96 किग्रा, 102 किग्रा, जबकि महिलाओं में 45 किग्रा, 49 किग्रा, 55 किग्रा, 59 किग्रा, 64 किग्रा, 71 किग्रा, 76 किग्रा और 81 किग्रा शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कुश्ती की स्पद्र्धा का आयोजन भरतपुर में होगा। इसमें 240 पहलवान भाग लेंगे, जिसमें 160 पुरूष व 80 महिलाएं हैं। पुरुषों में 20 और महिलाओं में 10 इवेंट खेली जाएंगी। पुरुषों में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल, 61 किग्रा फ्रीस्टाइल, 65 किग्रा फ्रीस्टाइल, 70 किग्रा फ्रीस्टाइल, 74 किग्रा फ्रीस्टाइल, 79 किग्रा फ्रीस्टाइल, 86 किग्रा फ्रीस्टाइल, 92 किग्रा फ्रीस्टाइल, 97 किग्रा फ्रीस्टाइल, 125 किग्रा फ्रीस्टाइल, 55 किग्रा ग्रीको रोमन, 60 किग्रा ग्रीको रोमन, 63 किग्रा ग्रीको रोमन, 67 किग्रा ग्रीको रोमन, 72 किग्रा ग्रीको रोमन, 77 किग्रा ग्रीको रोमन, 82 किग्रा ग्रीको रोमन, 87 किग्रा ग्रीको रोमन, 97 किग्रा ग्रीको रोमन, 130 किग्रा ग्रीको रोमन, जबकि महिलाओं में 50 किग्रा फ्रीस्टाइल, 53 किग्रा फ्रीस्टाइल, 55 किग्रा फ्रीस्टाइल, 57 किग्रा फ्रीस्टाइल, 59 किग्रा फ्रीस्टाइल, 62 किग्रा फ्रीस्टाइल, 65 किग्रा फ्रीस्टाइल, 68 किग्रा फ्रीस्टाइल, 72 किग्रा फ्रीस्टाइल और 76 किग्रा फ्रीस्टाइल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here