बल्क डाक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए जयपुर जीपीओ बिज़िनेस पोस्ट सेंटर में विशेष कउंटर की व्यवस्था

0
452
Arrangement of special counter at Jaipur GPO Business Post Center for customers making bulk postal booking.
Arrangement of special counter at Jaipur GPO Business Post Center for customers making bulk postal booking.

जयपुर। भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से बल्क डाक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए जयपुर जीपीओ स्थित बिज़िनेस पोस्ट सेंटर में विशेष कउंटर की व्यवस्था की गई है। जहां पर ग्राहक अपने डाक की बुकिंग करवा सकते हैं।

जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीना ने बताया कि हमने बल्क ग्राहकों को बुकिंग में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बीपीसी में बल्क बुकिंग सेवाओं को सरल एवं सुगम बनाया गया है। जहां ग्राहक किसी भी कार्यदिवस में कितनी भी मात्रा में डाक की बुकिंग करवा सकेंगे, इसके लिए ग्राहकों को परेशान नहीं होना पडे़गा। उन्होंने बताया कि बीपीसी में ग्राहकों को पीने के लिए पानी, विजिटेंग चेयर एवं अन्य सभी ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने कहा कि बीपीसी में सभी प्रकार की डाक बुकिंग की जाती है। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल, फॉरेन स्पीड पोस्ट, फॉरेन रजिस्टर्ड पोस्ट, फॉरेन पार्सल आदि सभी प्रकार की डाक बुक की जाती है। इसके अतिरिक्त बल्क में एक्पोर्स्ट करने वाले ग्राहकों के लिए रजिस्टर्ड स्मॉल पैकेट बुकिग की सुविधा भी काउंटर पर उपलब्ध है।

फ्रैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध रहेगी

बल्क में साधारण डाक भेजने वाले ग्राहकों के लिए फ्रैंकिंग मशीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिसके लिए ग्राहकों को अलग डाक टिकट खरीदकर चिपकाने की जरूरत नहीं होगी। अब फ्रैंकिंग मशीन द्वारा बीपीसी में ही ग्राहकों की डाक पर डाक टिकट फ्रैंक कर दिया जाएगा।इससे ग्राहकों को डाकघर के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे और उनका समय भी बचेगा।

पार्सल पैकिंग सुविधा उपलब्ध है

ग्राहक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से ग्राहकों के लिए पार्सल पैकिंग सुविधा भी उपलब्ध की गई है। यह सुविधा जयपुर के तीनों प्रधान डाकघर, जयपुर जीपीओ, शास्त्री नगर डाकघर एवं जवाहर नगर में उपलब्ध कराई गई है। यहां ग्राहक अपने सामान के साथ पहुंचकर नॉमिनल सरकारी दर पर पार्सल या डाक की पैकिंग किसी भी वर्किंग दिन में करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here