प्रधानमंत्री मोदी की मंशा अनुसार राजस्थान की बा​वड़ियों के संरक्षण की बने कार्ययोजना: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

0
187

जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुसार राजस्थान की बा​वड़ियों के संरक्षण का काम किया जाएगा। इस हेतु उन्होंंने पर्यटन विभाग और पुरातत्व विभाग एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों को एक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य की बावड़ियों का पूर्ण संचालन हो सके इस हेतु कार्य किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि बावड़ियों के पुनरुद्धार के साथ साथ इनके पानी के आगमन मार्गों को भी ठीक किया जाए। बावड़ियों का कचरा हटाने और डिसिल्टिंग के कार्य को भी योजना में शामिल किया जाए।

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में राज्य की बावड़ियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के संबंध में गुरुवार को शासन सचिवालय स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए गए।

दिया कुमारी ने बैठक में SASCI में स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज प्रकृति के कामों को हेरिटेज कंसल्टेंट के मार्गदर्शन में ही कराया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here