राजधानी में बारिश होते ही टूरिस्ट स्पॉट पर मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटक

0
443

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार दोपहर छाए मेघों ने रिमझिम फुहारों की बारिश कर दी। फुहारों से शहर के कई इलाके तरबतर हुए तो शहर के टूरिस्ट स्पॉट पर मौसम का लुत्फ उठाने देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे।

मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर समेत पन्द्रह शहरों में हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर शहर में जेएलएन रोड, टोंक रोड, सांगानेर, सोडाला,मानसरोवर,वैशाली नगर, परकोटा क्षेत्र समेत कई इलाकों को बारिश की फुहारों ने जमकर भिगोया। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने पर उमस और गर्मी से बेचैन लोगों को राहत मिली। मौसम सुहावना होने पर शहर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट भी आबाद नजर आए। गुलाबी नगर घूमने आए देशी विदेशी पर्यटकों का हुजूम टूरिस्ट स्पॉट पर मौसम का आनंद उठाते दिखाई दिए।

मौसम विभाग ने आज जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज हवा संग बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। जयपुर समेत बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here