जयपुर। अशोक नगर थाना पुलिस ने सी स्कीम में पन्द्रह लाख रुपए की लूट के मामले में मुख्य आरोपी को दबोचा। दक्षिण जिले की तकनीकी शाखा में तैनात हैड कांस्टेबल रामसिंह को इस मामले में सफलता मिली है।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल को सी-स्कीम में फ्लैट नंबर एफ पांच में हथियार के दम पर पन्द्रह लाख रुपए की लूट हुई थी। इस मामले में पुलिस युवती सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य अपराधी पच्चीस हजार के इनामी भरत सिंह को बापर्दा गिरफ्तार किया है। वह जय भवानी रॉयल (जेबीआर) ग्रुप का सक्रिय सदस्य है।
इस ग्रुप का सरगना चिराणा झुंझुनूं निवासी जितेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ जीतू बन्ना हैं। इस मामले में पूर्व में शिप्रा गुप्ता,मुकेश गुप्ता, मनजीत सिंह को अरेस्ट किया जा चुका है। इस मामले में उनके अन्य साथी संदीप नायक उर्फ दीपक की तलाश की जा रही है।