July 27, 2024, 7:32 am
spot_imgspot_img

20 प्वॉइंट के साथ आशू मलिक का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, दिल्ली के दबंगों ने तेलुगू टाइटंस को 44-33 से हराया

नई दिल्ली। कप्तान आशू मलिक (20 प्वॉइंट) के तूफानी प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में अपने घर में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। मेजबान दिल्ली ने शनिवार को यहां त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 103वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 44-33 से हरा दिया। आशू मलिक ने इस मैच में अपने 200 रेड प्वॉइंट के आंकड़े को पार कर लिया और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सीजन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

दबंग दिल्ली की 18 मैचों यह 11वीं जीत और टीम के अब 65 अंक हो गए। होम लेग में अपनी पहली जीत के बाद दिल्ली की टीम ने अंकतालिका में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। तेलुगु टाइटंस को 18 मैचों में 16वीं हार का सामना करना पड़ा है।

होम लेग में अपनी पहली जीत की तलाश में उतरी दबंग दिल्ली ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की। आशू मलिक की अगुवाई में मेजबान टीम ने पहले पांच मिनट के खेल में 6-3 से खुद को आगे रखा। इसमें चार प्वॉइंट आशू के थे। लेकिन दो मिनट बाद ही आशू सुपर टैकल कर लिए गए और तेलुगू टाइटंस ने स्कोर को 6-6 से बराबरी पर ला दिया। डिफेंस के दम पर तेलुगू ने इसके बाद मैच में अपनी बढ़त भी बना ली। हालांकि 10वें मिनट तक दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर आ चुकी थी।

दबंग दिल्ली ने इसके बाद अगले 10 मिनट के खेल में अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी। 11वें मिनट में दिल्ली के दबंगों ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट कर दिया और यहां से 13-8 का स्कोर कर लिया। इसी बीच, आशू ने जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल (191 रेड प्वॉइंट) को पीछे छोड़कर इस सीजन का सबसे सफल रेडर बनने का गौरव हासिल कर लिया। आशू के अब इस सीजन में 192 रेड प्वॉइंट हो गए हैं।

इसकी बदौलत दिल्ली 15वें मिनट तक 15-11 से आगे थी। तेलुगू टाइटंस के लिए पहला टच प्वॉइंट 16वें मिनट में जाकर कप्तान पवन सहरावत के रेड से आया। इसके बाद तेलुगू ने दिल्ली की बराबरी करनी शुरू कर दी। लेकिन दिल्ली ने 18वें मिनट में सुपर टैकल के साथ चार प्वॉइंट की लीड कायम कर ली और हाफ टाइम 19-14 से स्कोर को अपने पक्ष में रखा।

ब्रेक से वापस आने के बाद 22वें मिनट में डू ऑर डाई में आए मनजीत ने सुपर रेड के साथ और फिर आशू ने भी सुपर रेड के साथ तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट करके स्कोर को 27-14 तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही आशू मलिक ने लगातार 11वां और इस सीजन का 12वां सुपर-10 लगा दिया। आशू ने 27वें मिनट में मैच का पहला अपना सुपर रेड लगाकर दिल्ली को 14 प्वॉइंट की लीड दिला दी। 30वें मिनट तक 34-22 की लीड के साथ मेजबान टीम मुकाबले में जीत की ओर बढ़ने लगी थी।

मेजबान टीम ने अंतिम 10 मिनटों में भी अपनी लीड को लगातार बरकरार रखते हुए मैच में अपनी पकड़ बना ली। इसी बीच, दिल्ली के आशीष ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया। 35वें मिनट तक दबंग दिल्ली की टीम 39-26 से आगे थी। अंतिम मिनटों में तेलुगू टाइटंस ने मुकाबले में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और आशू के अकेले 20 प्वॉइंट के दम दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को नौ प्वॉइंट से हरा दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles