इंदिरा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में विधानसभा का घेराव

0
109

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में तथा मंत्री के आचरण का विरोध कर रहे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों का विधानसभा से निलम्बन करने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर में सोमवार को विधानसभा का घेराव किया जायेगा।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री की ओर से देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के संदर्भ में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर टिप्पणी की जिसका विरोध करते हुये कांग्रेस विधायक दल ने मंत्री से अपने शब्द वापस लेने एवं माफी मांगने की मांग की। किन्तु भाजपा सरकार के मंत्री ने हठधर्मिता दिखाते हुए माफी नहीं मांगी,बल्कि मंत्री के आचरण का विरोध कर रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को निलंबित कर दिया गया।

इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस विधायक पिछले दो दिन से विधानसभा के अन्दर धरने पर बैठे हैं। भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिये माफी मांगने तथा प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों के निलम्बन को निरस्त करने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आरे से सोमवार प्रातः 10 बजे विधानसभा घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा।

विधानसभा घेराव के लिए प्रदेशभर से कांग्रेस नेता एवं नेता प्रातः 10 बजे सहकार भवन,बाईस गोदाम सर्किल के समीप निर्धारित स्थान पर एकत्रित होकर विधानसभा के लिये मार्च करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here