विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने किया मथुरादास माथुर पोलो कप पोस्टर का विमोचन

0
254
Assembly Speaker Devnani released the Mathuradas Mathur Polo Cup poster
Assembly Speaker Devnani released the Mathuradas Mathur Polo Cup poster

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहाँ विधानसभा में मथुरादास माथुर पोलो कप पोस्टर का विमोचन किया। यह पोलो मैच 26 अक्टूबर को राजधानी के राजस्थान पोलो क्लब में आयोजित होगा। पोस्टर विमोचन करते हुए देवनानी ने पोलो कप के लिए आयोजकों को बधाई दी।

इस मौके पर प्रदेश के पहले वित्त मंत्री रहे मथुरादास माथुर से जुड़ी यादें भी ताजा हुई। स्वर्गीय मथुरादास माथुर के पोते और पोलो कप के आयोजक विशाल माथुर ने बताया कि उन्होंने 2020 में अपने दिवंगत दादाजी की स्मृति में पोलो कप की शुरुआत की थी। इसका यह पांचवां सीजन जयपुर में होने जा रहा है। इसमें सुधीर कासलीवाल की ओर से एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here