सहायक लेखाधिकारी पांच हजार रुपये एवं आठ किलो देशी घी की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झालावाड़ टीम ने बुधवार देर रात को कार्रवाई करते हुए कार्यालय महालेखाकार (लेखा परीक्षा-सैंकड) राजस्थान जयपुर के सहायक लेखाधिकारी  

0
158
Assistant Accountant arrested taking bribe of Rs. 5000 and 8 kg Desi Ghee
Assistant Accountant arrested taking bribe of Rs. 5000 and 8 kg Desi Ghee

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झालावाड़ टीम ने बुधवार देर रात को कार्रवाई करते हुए कार्यालय महालेखाकार (लेखा परीक्षा-सैंकड) राजस्थान जयपुर के सहायक लेखाधिकारी  मनोज कुमार खींची को परिवादी से पांच हजार रुपये एवं आठ किलो देशी घी की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ टीम को परिवादी ने  शिकायत दी कि उसकी गौशाला में आई ऑडिट पार्टी द्वारा रिकार्ड में कमी नहीं निकालने की एवज में कार्यालय महालेखाकार (लेखा परीक्षा-सैंकड) राजस्थान जयपुर के सहायक लेखाधिकारी  मनोज कुमार खींची की ओर से पच्चीस हजार रुपये एवं दस किलो देशी घी रिश्वत के रूप में मांग कर रहा है।

जिस पर एसीबी झालवाड़ टीम के  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगराम मीणा के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक लेखाधिकारी  मनोज कुमार खींची को पांच हजार रुपये एवं आठ किलो देशी घी की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here