सहायक और कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
114
Assistant and Junior Commercial Tax Officer arrested while taking bribe of Rs one lakh
Assistant and Junior Commercial Tax Officer arrested while taking bribe of Rs one lakh

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की चुरू टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत रतनगढ़ जिला चूरू के सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) महेश कुमार व कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी (आईसीटीओ) नरेन्द्र सिंह एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत परिवादी की फर्म के रीर्टनस नही भरने पर फर्म को डीफाल्टर नही करने की एवज में मांगी थी। फिलहाल एसीबी की टीमे आरोपितों के ठिकानों सर्च कर रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी टीम चूरू को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा फर्म के रीर्टन्स नही भरने पर फर्म को डीफाल्टर नही करने के लिए परिवादी व उसके सीए के समक्ष वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत रतनगढ़ जिला चूरू के सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) महेश कुमार व कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी (आईसीटीओ) नरेन्द्र सिंह दो लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहे है।

जिस पर एसीबी चूरू के पुलिस उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान के नेतृत्व में ट्रैप का आयोजन कर दोनों आरोपियों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद की गई।

एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव सीए के मार्फत एसीटीओ महेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक लाख रुपये रिश्वत के प्राप्त कर अपने कार्यालय में पास की सीट पर बैठे आईसीटीओ नरेन्द्र सिंह को दिये। जिसने उक्त रिश्वत मिनी कैरी बैग में डालकर अपनी पेन्ट में रख लिये। रिश्वत के एक लाख रुपये नरेन्द्र सिंह से बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here