राजस्थान ग्रामीण बैंक का सहायक प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
79
Assistant manager of Rajasthan Gramin Bank arrested for accepting bribe.
Assistant manager of Rajasthan Gramin Bank arrested for accepting bribe.

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान ग्रामीण बैंक अयाना जिला कोटा के सहायक बैंक प्रबंधक अतुल सिंह को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी कोटा को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा राजस्थान ग्रामीण बैंक अयाना जिला कोटा में भवन निर्माण के लिए ऋण के लिए आवेदन करने पर स्वीकृत राशि 24.50 लाख रुपये में से सितम्बर माह में प्रथम किश्त के रूप में आठ लाख रुपये का भुगतान उसे प्राप्त हो गया था।

द्वितीय किश्त की राशि आठ लाख रुपये के भुगतान के लिए सहायक बैंक प्रबंधक अतुल सिंह उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर मंगलवार को शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिसमें आरोपित द्वारा चालीस हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। जिस पर कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सहायक बैंक प्रबंधक अतुल सिंह को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here