ग्राम सेवा सहकारी समिति का सहायक व्यवस्थापक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
55
Assistant manager of the village service cooperative society arrested for accepting a bribe.
Assistant manager of the village service cooperative society arrested for accepting a bribe.

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की (एसयू) अजमेर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड धातोल पंचायत समिति भिनाय जिला अजमेर के सहायक व्यवस्थापक परमेश्वर कुमार प्रजापत को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी(एसयू) अजमेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी एवं स्वयं की पुश्तैनी कृषि भूमि की रबी की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2024-25 की राशि का मुआवजा पास करने की एवज में ग्राम सेवा सहकारी समिति का सहायक व्यवस्थापक परमेश्वर कुमार प्रजापत को तीस हजार रुपये की रिश्वत तीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here