सहायक पुलिस उप निरीक्षक पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
123
Assistant Sub Inspector of Police arrested while taking bribe of Rs. 50,000
Assistant Sub Inspector of Police arrested while taking bribe of Rs. 50,000

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जालोर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर में तैनात सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) कल्याण सिंह को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जालोर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके रिश्तेदार के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में आरोपित द्वारा दो व्यक्तियों का चालान नही करने एवं प्रकरण में मदद करने की एवज में सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) कल्याण सिंह की ओर से 35 हजार रुपये पूर्व में प्राप्त कर 65 हजार रुपये रिश्वत की और मांग कर रहा है।

एसीबी चौकी जालोर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) कल्याण सिंह 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here