गोविंदगढ़ थाने का सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ट्रैप: पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
248

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की विशेष अनुसंधान टीम जयपुर ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण जिले के गोविंदगढ़ पुलिस थाने में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) शंकर लाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी टीम ने यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में अंजाम दी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एसआईयू टीम को शिकायत मिली कि पुलिस थाना गोविन्दगढ में जब्त गाड़ी को छोड़ने और परिवादिया के बेटे को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) शंकर लाल मीणा पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत मिलने पर एसीबी ने योजना बनाकर ट्रैप की योजना बनाई और फिर आरोपित एएसआई शंकर लाल मीणा को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here