एस्ट्रोलॉजर मनोज बियानी को ज्योतिष गौरव सम्मान

0
359
Astrologer Manoj Biyani awarded with Jyotish Gaurav Samman
Astrologer Manoj Biyani awarded with Jyotish Gaurav Samman

जयपुर। शिव ज्योतिष संस्थान जगतपुरा द्वारा श्री मंगल गणेश मंदिर, भैरव सर्किल, प्रताप नगर में एक दिवसीय ज्योतिष परामर्श शिविर सम्मेलन आयोजित हुआ । ज्योतिष परामर्श शिविर सम्मेलन की संचालिका ज्योतिषाचार्य लक्ष्मी राय थी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर मनोहरदास महाराज ने आयोजन में शिरकत की।

महाराज ने उपस्थित ज्योतिष विद्वानों का श्रीफल शॉल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में एस्ट्रोलॉजर मनोज बियानी को ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया । सम्मान समारोह के पश्चात महाराज श्री के आशीर्वचन हुए । बड़ी संख्या में लोगों ने ज्योतिष परामर्श शिविर कुंडली, हस्तरेखा व टैरो कार्ड द्वारा परामर्श लेकर शिविर का लाभ उठाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here