एक्सकॉन 2025 में जेसीबी इंडिया ने लॉन्च किया 52 टन का अपना अब तक का सबसे बड़ा एक्सकैवेटर

0
108
At Excon 2025, JCB India launched its largest excavator to date, a 52-ton model.
At Excon 2025, JCB India launched its largest excavator to date, a 52-ton model.

बेंगलुरु। जेसीबी इंडिया ने दक्षिण एशिया के सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन उपकरण प्रदर्शनी ‘एक्सकॉन 2025’ में तकनीकी रूप से उन्नत मशीनों और डिजिटल समाधानों के विस्तृत पोर्टफोलियो की घोषणा की। यह प्रस्तुति ग्राहक-केंद्रित नवाचार और मजबूत सपोर्ट समाधान प्रदान करने की कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।

इस वर्ष, जेसीबी इंडिया एक्सकॉन में 10 से अधिक नए उत्पाद पेश कर रही है। इनमें 52 टन क्षमता वाला नया एक्सकैवेटर भी शामिल है—जो कंपनी का भारत में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा एक्सकैवेटर है। इसे घरेलू बाजार के साथ वैश्विक निर्यात के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ कंपनी ने उन्नत बैकहो लोडर्स, 2–5 टन के एक्सकैवेटर मॉडल और कई अत्याधुनिक, इंडस्ट्री-फर्स्ट डिजिटल और तकनीकी समाधान भी लॉन्च किए।

इस लॉन्च के दौरान जेसीबी इंडिया के सीईओ एवं एमडी, दीपक शेट्टी ने कहा, “एक्सकॉन ऐसा मंच है जहाँ ग्राहक, नीति-निर्माता,ठेकेदार, फाइनेंसर, आपूर्तिकर्ता और टेक्नोलॉजी लीडर्स एक साथ एकत्रित होते हैं। जेसीबी भारत से 135 से अधिक देशों में मशीनें निर्यात करती है, और इस वर्ष दक्षिण एशिया, अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशिया के ग्राहक भी हमारे स्टॉल पर मौजूद हैं। एक्सकॉन हमें बदलती आवश्यकताओं को समझने और नवीन समाधानों को वैश्विक तथा भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों के अनुरूप प्रदर्शित करने का अवसर देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि जेसीबी की उत्पाद रणनीति हमेशा ग्राहक-प्रथम सिद्धांत पर आधारित रही है। हर समाधान को कम संचालन लागत,बेहतर ईंधन दक्षता, अधिक मशीन अप-टाइम, उच्च सुरक्षा और बेहतर एर्गोनॉमिक्स सुनिश्चित करने पर केंद्रित कर विकसित किया गया है, ताकि परियोजनाओं पर उत्पादकता को अधिकतम किया जा सके।

शेट्टी ने कहा, “जेसीबी में हमारा विश्वास है—‘जो ग्राहक के लिए महत्वपूर्ण है, वही हमारे लिए प्राथमिक है।’ नए सेगमेंट में प्रवेश,ईंधन दक्षता में सुधार और ऑपरेटर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना केवल तकनीकी निर्णय नहीं हैं, बल्कि यही हमारी इंजीनियरिंग संस्कृति की मूल पहचान है। इस वर्ष एक्सकॉन में लॉन्च की गई हर मशीन उसी विश्वास की सशक्त अभिव्यक्ति है।”

सस्टेनेबिलिटी जेसीबी की नवाचार रणनीति का प्रमुख स्तंभ है। वर्ष 2023 में कंपनी ने उद्योग का पहला हाइड्रोजन इंजन विकसित किया,जो बैकहो लोडर को डीज़ल के समान शक्ति प्रदान करता है, लेकिन पूर्णत: शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ। भारत में पिछले 15 वर्षों में तकनीकी प्रगति के माध्यम से जेसीबी ने ईंधन दक्षता में लगभग 45% सुधार किया है, जिससे ग्राहकों की संचालन लागत में कमी आई है और पर्यावरणीय प्रभाव भी उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है।

एक्सकॉन 2025 में जेसीबी ने अपने हाइड्रोजन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए हाइड्रोजन-चालित नए जेनसेट का शुभारंभ किया, जो स्वच्छ ऊर्जा आधारित निर्माण समाधानों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर शेट्टी ने कहा, “दुनिया अभूतपूर्व गति से हाइड्रोजन तकनीक को अपना रही है। जब समय आएगा, जेसीबी पूरी तरह तैयार होगी कि वह टिकाऊ और भविष्य-उन्मुख तकनीक के साथ भारत की अवसंरचना वृद्धि को नई ऊर्जा प्रदान कर सके।”

जेसीबी इंडिया ने एक्सकॉन 2025 में अपना ‘पार्ट्स ऑनलाइन पोर्टल’ भी लॉन्च किया — यह नया ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ग्राहकों को असली जेसीबी पार्ट्स तक पहले से कहीं अधिक सहज और त्वरित पहुंच सक्षम करता है। इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ग्राहक जेसीबी पार्ट्स की विस्तृत कैटलॉग देख सकते हैं और तेज़, सुविधाजनक तथा सूचित खरीद अनुभव का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही, जेसीबी ने अगली पीढ़ी की टेलीमैटिक्स तकनीक भी प्रदर्शित की, जो मशीन के अधिकतम अपटाइम, बेहतर मशीन-स्वास्थ्य निगरानी और रियल-टाइम ऑपरेशनल इनसाइट्स प्रदान करती है। नया ऑपरेटर ऐप — जो जेसीबी इंडिया के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हिस्सा है — ऑपरेटरों को मशीन की सेहत का सक्रिय प्रबंधन करने में सक्षम बनाता है, जिससे डाउनटाइम में उल्लेखनीय कमी आती है।

कुछ समय पूर्व जेसीबी ने ‘दक्ष’ नामक अत्याधुनिक बैकहो सिम्युलेटर प्रस्तुत किया था, जो उन्नत तकनीक के माध्यम से ऑपरेटरों को सुरक्षित और प्रभावी संचालन प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा प्रशिक्षण लागत को कम करता है। इस तकनीकी दिशा को आगे बढ़ाते हुए जेसीबी वर्ष 2026 की शुरुआत में एक्सकैवेटर सिम्युलेटर भी लॉन्च करेगी।

भारतभर में जेसीबी का 700+ डीलर आउटलेट्स का मजबूत नेटवर्क मौजूद है, जिससे कंपनी किसी भी स्थान पर ग्राहकों तक शीघ्र सेवा पहुंचा पाती है। इसके पाँच प्रमुख पार्ट्स वेयरहाउस में 40,000 से अधिक स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध हैं, जिससे मशीनों की तीव्र और निर्बाध सर्विस सुनिश्चित होती है। इस नेटवर्क को 300+ सर्विस वैन, 183 पार्ट्स वैन, पूर्ण-सुसज्जित ‘वर्कशॉप-ऑन-व्हील्स’ यूनिट्स तथा 6,000+ प्रशिक्षित सर्विस इंजीनियरों और 3,500+ मोबाइल सर्विस इंजीनियरों की टीम का सहयोग प्राप्त है — जो जेसीबी की ग्राहक-प्रथम नीति को और मजबूत बनाता है।

एक्सकॉन 2025 में जेसीबी इंडिया केवल आधुनिक निर्माण उपकरण ही प्रदर्शित नहीं कर रही है, बल्कि भविष्य की अवसंरचना जरूरतों के लिए एक समग्र, एकीकृत समाधान भी प्रस्तुत कर रही है। अत्याधुनिक मशीनों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म, टिकाऊ तकनीक और मजबूत सेवा नेटवर्क के साथ, जेसीबी भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here