जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में आयोजित सप्त दिवसीय श्री अमरापुर बाल संस्कार शिविर के अंतर्गत मंगलवार को सदगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज के विग्रह चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस शिविर में भाग ले रहे नौनिहालों ने अपनी रचनात्मक कला का सुंदर प्रदर्शन करते हुए चित्रों में आकर्षक रंग भरे।
संतों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में संस्कारों का निर्माण, आध्यात्मिक चेतना का विकास और नैतिक मूल्यों का संचार करना है। शिविर के दौरान बच्चों को गणेश मंत्र, प्रातःकाल दर्शन मंत्र, गुरु मंत्र, तिलक मंत्र, स्नान मंत्र के साथ-साथ आध्यात्मिक प्रश्न–उत्तर का अभ्यास कराया जा रहा है, जिसमें बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
संतों ने इसे प्रसन्नता का विषय बताते हुए कहा कि छोटी उम्र में संस्कारों से जुड़ाव बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। शिविर में बच्चों की सक्रिय सहभागिता से परिसर में आध्यात्मिक और उल्लासपूर्ण वातावरण बना हुआ है। श्री अमरापुर बाल संस्कार शिविर का समापन 3 जनवरी (शनिवार) को होगा।



















