जयपुर। नाहरगढ़ स्थित चरण मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव मंदिर महंत सुरेश पारीक के सानिध्य में मनाया। प्रवक्ता कपिल पारीक ने बताया कि भगवान कृष्ण के चरणों का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराकर फुल बंगला झांकी सजाई। भगवान की महाआरती कर हलवे बड़े का भोग लगाया । भगवान के भोग लगाकर भक्तों ने पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण की ।




















