जयपुर। जोधपुर में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में इस बार एटीएस-एसओजी के एडीजी श्री वीके सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बरकतुल्ला स्टेडियम जोधपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी वी.के.सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसलमेर से देवाराम, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी, सतीश कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कामां भरतपुर, सुरेन्द्र सिंह डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ,दीपचन्द अति. पुलिस अधीक्षक पीटीएस बीकानेर, दीप्ति जोशी, पुलिस निरीक्षक, एटीएस कोटा, जयसिंह राव, पुलिस निरीक्षक सीआईडी एसबी बांसवाड़ा, मनीष चौधरी, उपनिरीक्षक, रेंज जोधपुर, हरिओम सिंह, प्लाटून कमांडर, पांचवी बटालियन, आरएसी, फतेह सिंह सेवानिवृत उपनिरीक्षक भीलवाड़ा, सुभाष चन्द्र हैड कांस्टेबल सीआईडी सीबी, जयपुर को पुलिस पदक प्रदान किए जाएंगे।
इसी प्रकार आत्मप्रकाश हैड कांस्टेबल रिजर्व पुलिस लाइन, झुंझुनूं, बल्लू राम कांस्टेबल सीआईडी सीबी, जयपुर, सौराज सिंह मीणा कांस्टेबल द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा तथा गुलझारी लाल कांस्टेबल कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुंझुंनूं को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।




















