छात्र नेता निर्मल चौधरी को बदनाम करने की कोशिश: फोटो एडिट कर लिखे गलत कमेंट

0
528
student leader Nirmal Chaudhary
student leader Nirmal Chaudhary

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता निर्मल चौधरी को बदनाम करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि ट्विटर अकाउंट से छात्र नेता की फोटो को एडिट गलत कमेंट लिखकर पोस्ट किया गया है। इस संबंध में छात्रनेता के दोस्त ने साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है।

साइबर थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बाड़मेर निवासी नरेन्द्र कुमार (25) ने मामला दर्ज करवाया है कि राजस्थान यूनिवसिर्टी के छात्रनेता और उसके दोस्त निर्मल चौधरी निवासी नागौर की फोटो एडिट कर कमेंट डालकर बदनाम करने के लिए ट्वीट किया है। आरोप लगाया है कि 9 मई को दो अनजान ट्विटर अकाउंट से राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता निर्मल चौधरी की फोटो एडिट कर लगा रखी थी।

ट्विटर पर की गई पोस्ट पर गलत कैप्शन लिखे गए। आरोप है कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि खराब करने के लिए ऐसा किया गया है। छात्र नेता निर्मल चौधरी को बदनाम करने की कोशिश की गई है। ट्वीट करने वाले दोनों यूजर आईडी देकर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्वीटर अकाउंट के बारे में जानकारी कर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here