ड्रग सुंघाकर युवक से जबरदस्ती का प्रयास, युवक की बिगड़ी तबीयत

0
459

जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में युवक को ड्रग्स सुंघा कर जबरदस्ती करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस ड्रग्स के असर से युवक की आंखों में परेशानी होने लगी। इसके बाद पीड़ित ने थाने में आरोपी लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दोनों आरोपी लड़कों ने पीड़ित को होटल रूम में पार्टी के लिए बुलाया था। इसके बाद घटना को अंजाम दिया। इस घटना में जो ड्रग इस्तेमाल किया गया वह सेक्सुअल हाइपर करने के लिए किया जाता है।

एसआई प्रकाश राम ने बताया कि झोटवाड़ा के रहने वाले 26 साल के युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसके दोस्तों ने उसे पार्टी करने के लिए होटल बुलाया था। वहां पर युवक को सिरदर्द और जुकाम की दवा बताकर ड्रग्स दिए गए। एक पदार्थ सुंघा कर उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया।

दुकान सुनी देख दो बदमाश ले गए नकदी-सिलेण्डर

गांधी नगर थाना इलाके में दुकान सूनी पाकर दो बदमाश उसमें से नकदी और सिलेंडर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सोमेश्वरपुरी झालाना निवासी संतोष कुमार अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह रोजाना ही तरह घर पर दोपहर में खाना खाने गया था। पीछे से दुकान सूनी पाकर दो बदमाश गल्ले से 25 हजार और गैस सिलेंडर ले गए। घटना 21 जनवरी की बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here