मारपीट कर 108 के जनसंपर्क कर्मी को अगवा करने की कोशिश

0
112

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने 108 के जनसम्पर्ककर्मी के साथ मारपीट कर उसे अगवा करने का प्रयास किया। जनसम्पर्ककर्मी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों के जमा होता देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। घटना के सम्बंध में पीडित की मां ने मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार जगदम्बा नगर निवासी भावना शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा स्वर्णिम शर्मा 108 में जनसम्पर्ककर्मी पद पर काम करता है। 13 अगस्त को काम कर वह घर लौट रहा था। रात करीब 10 बजे दशहरा मैदान के पास बाइक सवार तीन बदमाश ने उसके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की।

मारपीट के बाद बदमाशों ने उसे अगवा करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग जमा हो गए, यह देखकर बदमाश मौके से भाग निकले। हमले में जनसम्पर्ककर्मी के सिर, हाथ और पैर में कई चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल राधेश्याम कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here