बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने का प्रयास, काटने से लगी आग से जले साढ़े पांच लाख रुपए

0
113

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में स्थित कृषि उपज मंडी के पास बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर लगे एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया। वहीं बैंक की शाखा की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले विद्यार्थियों की सजगता से लुटेरे वहां से भाग छूटे। परन्तु बैंक के एटीएम में आग लगने से उसमें रखी नकदी जल गई। इस मामले में सीएमएस कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव खलील अहमद ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

जांच अधिकारी एसआई मनोज कुमार ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि को एक पिकअप में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन लुटेरों ने पिकअप को एटीएम केबिन के बाहर खड़ा कर दिया। बाद में एक व्यक्ति पिकअप में ही सवार रहा। एक व्यक्ति पिकअप के बाहर खड़ा रहा व तीन से चार व्यक्ति एटीएम में चले गए। एटीएम में घुसे लुटेरों ने एटीएम को काट कर लूटने का प्रयास कर एटीएम के बोल्ट व अन्य पार्ट्स को भी काट दिया।

लेकिन एटीएम में जिस जगह पर कैश रखा था उस जगह आग लग गई जिससे कैश जल गया। पुलिस ने बताया कि सीएमएस कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि घटना के समय एटीएम में 5 लाख 47 हजार 200 रुपए थे। पुलिस ने बताया कि बैंक की शाखा के ऊपर कुछ कमरे बने हुए है जिसमें करीब आधा दर्जन विद्यार्थी रहते है। रात्रि को जब पिकअप एटीएम के बाहर आकर रुकी तो एक विद्यार्थी ने बाहर देखा तो उसे पिकअप खड़ी दिखी।

इसको सामान्य घटना मान वह वापस सो गया। कुछ ही मिनटों बाद एटीएम को तोड़ने के दौरान कटर चलने व अन्य आवाज आने पर सभी विद्यार्थियों ने छत की बालकनी से देखा तो एक लुटेरा पिकअप में बैठा दिखा। एक पिकअप के बाहर दिखा। इस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब वह वीडियो बना रहे थे, इसी दौरान बाहर खड़े एक लुटेरे की नजर विद्यार्थियों पर पड़ी।

तब ही बाहर खड़े लुटेरे ने एटीएम में घुसे साथियों को आवाज लगाकर आगाह कर दिया। तभी एटीएम के अंदर घुसे लुटेरे कटर मशीन व अन्य सामान लेकर बाहर आए तो विद्यार्थियों ने हल्ला मचा दिया। जिससे सभी लुटेरे पिकअप में सवार होकर भाग छूटे।इससे लुटेरे एटीएम में रखे कैश को नहीं ले जा सके। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एटीएम में आग लगी दिखाई दी। इस पर पुलिस ने विद्युत निगम के अधिकारियों को फोन कर कुछ समय के लिए विद्युत सप्लाई बंद करवा दी।

पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने एटीएम में लगे कैमरे को तोड़ दिया। जिससे लुटेरा के बारे में सही जानकारी नहीं लग पाई। लेकिन पुलिस ने शहर में लगे करीब तीन दर्जन से अधिक कैमरों को खंगाल कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here