जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में एक स्कूल के टॉयलेट में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में बच्ची के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि शनिवार को उसकी बच्ची स्कूल गई थी। टॉयलेट जाने पर एक युवक दीवार फांदकर अंदर आया और उसने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर स्टाफ पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता-2023, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है। वहीं जांच गांधीनगर एसीपी नारायण कुमार बाजिया को सौंपी गई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने बच्ची का मेडिकल मुआयना करवाया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।