जयपुर। झोटवाडा थाना इलाके में केनरा बैंक में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि शटर तोड़कर नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर घुसे,लेकिन स्ट्रांग रुम का लॉक तोड़ने में कामयाब नहीं होने पर बदमाश भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर मिले फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई रामसिंह ने बताया कि कालवाड़ रोड पर भौमिया नगर में केनरा बैंक की झोटवाड़ा शाखा है। बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक रवनीत कौर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 27 जुलाई की रात को बदमाशों ने चोरी की नीयत के चलते बैंक का शटर तोड़कर चैनल गेट से अंदर घुसे। ट्रेजरी में बने स्ट्रांग रुम के लॉक से छेड़छाड़ कर तोड़ने का प्रयास किया। काफी कोशिश के बाद भी कामयाब नहीं होने पर पकड़े जाने के डर से चोर फरार हो गए।
28 जुलाई की सुबह सिक्योरिटी गार्ड गिरवर सिंह को बैंक पहुंचने पर वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जहां फुटेज में दो बदमाश मुंह पर कपड़ा डाले दिखे। जहां शटर तोड़ने के बाद नकाबपोश एक बदमाश बैंक के अंदर चला गया। दूसरा बाहर खड़ा होकर निगरानी रखता दिखाई दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।