बदमाशों के हौसलें बुलंदी परः दिनदहाड़े कांस्टेबल पर हमला कर लूट का प्रयास

0
207

जयपुर। राजधानी में बदमाशों के हौसलें बुलंदी पर है। जहां अशोक नगर थाना इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पुलिस कांस्टेबल को लूटने का प्रयास किया। लेकिन कांस्टेबल ने साहस दिखाया और बदमाशों को वहां से भागना पड़ा। बदमाशों के हमले में कांस्टेबल चोटिल हो गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार को बाइक पर चल रहे कांस्टेबल पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में कांस्टेबल के सिर और शरीर पर चोट लगी हैं। बाइक पर चल रहे पुलिसकर्मी को नीचे गिराने के बाद आरोपियों ने उसका बैग लूटने का पूरा प्रयास किया। कांस्टेबल ने बैग नहीं छोड़ा। जिस पर बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एसआई घनश्याम ने बताया कि कांस्टेबल राजूराम (33) ने शिकायत दी कि वह एसीपी अशोक नगर के कार्यालय में पदस्थापित हैं। 3 फरवरी को वह दोपहर सवा 2 बजे से 2.50 के बीच पृथ्वीराज रोड तिलक मार्ग कट सी स्कीम से निकल रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसकी चलती बाइक के पास आए। पीछे बैठे एक युवक ने बाइक को पीछे से लात मारी। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया।

कांस्टेबल चलती बाइक के साथ सड़क पर गिर गया। इसी दौरान मौके पर कुछ लोग आए और उसका बैग छीनने लगे। बैग नहीं देने पर बाइक सवार और अन्य कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। ये बदमाश पीड़ित कांस्टेबल का बैग लूटना चाहते थे। बैग नहीं मिलने पर बाइक सवार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। जान से मारने के लिए वार करते रहे। इस पर पीड़ित ने शोर करना शुरू किया। बदमाश मौके से भाग निकले।

चोर ने दो बार दुकान में कर डाली वारदात, नगदी व अन्य सामान चोरी

आदर्श नगर थाना इलाके में एक दुकान में चोर ने तीन दिन में दो बार चोरी की वारदात कर डाली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सिंधी कॉलोनी निवासी शंकर लाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान बर्फखाना के पास है। 20 जनवरी की शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक आया और उसकी दुकान में घुसकर गल्ला तोड़कर 25 से 30 हजार रुपए ले गया। यह पूरी घटना दुकान के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।

23 जनवरी की रात करीब पौने बारह बजे चोर एक बार फिर दुकान का गेट तोड़कर अंदर घुसा और दुकान से 20 हजार रुपए और एलईडी टीवी सहित अन्य सामान ले गया। लगातार हो रही घटना से परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here